top of page
Search

दानवीर सेठ भामाशाह जयंती 29 जून को व्यापारी दिवस घोषित किया गया

भारतीय उद्योग व्यापार मंडल पंजीकृत द्वारा दानवीर सेठ भामाशाह जयंती 29 जून को व्यापारी दिवस के रूप में मनाए जाने का निश्चय किया है

सम्माननीय बंधुवर, राष्ट्रीय पदाधिकारी, समस्त प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश पदाधिकारी, सभी जिला, महानगर, नगर ,कस्बा, तहसील के अध्यक्ष एवं सभी पदाधिकारी, महिला एवं युवा संगठन के सभी पदाधिकारी हेतु,

व्यापारी सदैव से सेठ और भामाशाह के रूप में जाना जाता रहा है तथा उसी रूप में वह अपनी भूमिका अदा करते हुए सदैव राष्ट्र और समाज की सेवा के लिए तत्पर रहा है तथा देश प्रदेश के राजस्व में वृद्धि के लिए अपने योगदान के साथ देश की वितरण व्यवस्था और सामाजिक व्यवस्था के लिए भी समर्पित भाव से कार्य करता रहा है


उद्धमी एवम व्यापारी वर्ग की सेवाओं को मद्देनजर रखते हुए उसे प्रत्येक स्तर पर सम्मान और सुरक्षा की आवश्यकता है. उपरोक्त दृष्टिकोण को समक्ष रखते हुए विभिन्न वर्गों के सम्मान हेतु शासन स्तर पर किसान दिवस ,मजदूर दिवस, शिक्षक दिवस, बाल दिवस आदि की भांति व्यापारी दिवस भी एक निश्चित अवसर पर राष्ट्रीय एवम प्रदेश स्तर पर शासन-प्रशासन द्वारा व्यापारी दिवस आयोजित किया जाए|



दानवीर भामाशाह भारमल


इसके लिए देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ जी को पत्र एवं संपर्क के माध्यम से आग्रह भी किया गया है, इसी क्रम में भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा सभी राज्य एवं जनपद, नगर ,महानगर, तहसील, कस्बा स्तर पर आगामी 29 जून2023 को दानवीर सेठ भामाशाह जयंती के अवसर पर व्यापारी दिवस के कार्यक्रम आयोजित करके देश में संगठनात्मक एकता, एकजुटता तथा संगठन शक्ति को बढ़ाने के लिए एक महत्व पूर्ण संदेश दिए जाने की महती आवश्यकता है,


उपरोक्त संदर्भ में कार्यक्रम की रूपरेखा तय किए जाने हेतु *वर्चुअल बैठक का आयोजन दिनांक 22 जून 2023 को किया था ,जिसमें उपरोक्त के संदर्भ में निर्णय लिया गया है कि 29 जून को सभी जनपद, महानगर, नगर, तहसील, कस्बों तथा राज्य स्तर पर व्यापारी सम्मान और गोष्टी के कार्यक्रम आयोजित किए जाएं, तथा उससे पूर्व 26 जून 2023 को उपरोक्त हर स्तर परउपरोक्त सन्दर्भ में एक ज्ञापन माननीय प्रधानमंत्री जी और माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम संबोधित जिलाधिकारी के माध्यम से प्रेषित किया जाए, प्रेस मीडिया के माध्यम से उसे प्रचारित किया जाय,कृपया सभी से अनुरोध है कि अपने राज्य एवम जनपद के कार्य क्षेत्र के अंतर्गत उपरोक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अभी से संपर्क , योजना तथा कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करके कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जुटने का कष्ट करें


 
 
 

Comments


भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल 

©2023 by Bhartiya Udyog Vyapar mandal.

Website Design by Er. sarvodaya Pratap Singh +919793256567

bottom of page